शनिवार, १ ऑक्टोबर, २०१६

तेरा हूँ

मैं होश में हूँ तो तेरा हूँ
दीवाना हूँ तो तेरा हूँ

हूँ राज़ अगर तो तेरा हूँ
अफ़साना हूँ तो तेरा हूँ

बर्बाद किया बर्बाद हुआ
आबाद किया आबाद हुआ

वीराना हूँ तो तेरा हूँ
काशाना हूँ तो तेरा हूँ

तू मेरे कैफ़ दुनिया है
तू मेरे मस्ती का आलम

पैमाना हूँ तो तेरा हूँ
मयख़ाना हूँ तो तेरा हूँ

हर जर्रा जहीन की हस्ती का
तसवीर है तेरी सरतापा

ओ काबा ए दिल ढानेवाले
बुतखाना हूँ तो तेरा हूँ


वीराना - विराण महल, काशाना - काचेचा महल, पैमाना - परिमाण, जर्रा - जरासा, जहीन - बुद्धिमान, सरतापा - आपादमस्तक, बुतखाना - देवालय



कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...